चीफ की दावत कहानी का उद्देश्य
भीष्म साहनी की कहानी चीफ की दावत वर्तमान कहानियों में अपनी एक अलग पहचान रखती है । यह सामाजिक संदर्भों से जुड़ी एक मार्मिक कहानी है । इस कहानी में कहानीकार ने वृध्दावस्था में अपने बच्चों से मिलने वाले दंश का सजीव चित्रण किया है ।