उस खत को मेरा शुक्रिया ..!
खत लिखना है मुझे
अपनी नादानियों
नासमझी बेवकूफियों का
जिन पर जमाना हमेशा से हँसता आया
उन शर्तिया पसंद - नापसंद उलाहनों का
बड़ी - बड़ी महत्वाकांक्षाओं का ठिकराअपेक्षाओं के मकड़ जालों का
उस खत में बात - बेबात
सबकुछ लिख देना है
उस खत को कोई नाराजगी नहीं
उस खत को मेरा शुक्रिया तहेदिल से
मुझे सुनने - समझने के लिए बेरोक-टोक
अपने जी का कहने के लिए...!

खत लिखना है मुझे
जवाब देंहटाएंअपनी नादानियों
लाजबाब
जरूरी है खत लिखना-अपने जी का कहने के लिए.
जवाब देंहटाएं