मीठी बारिश
अम्बर तले छाँव नील गगन में बादल गुजरे , मेरी छोटी गुड़िया प्यारी करे देख उन्हें इशारा बताओ तो मम्मी जरा इनमें कौन छिपा ? किस की है रुई सी मुलायम सवारी कौन सवार होकर इन ण धीमी - धीमी गाड़ियों से जाता है ? वह किधर , कहाँ जाता ? क्या वो हमको झाँकता है ? हमसे मिलने को वो क्यों नहीं नीचे आ...