शर्बत
गर्मियों का मौसम जब तपता
चौराहों पर , गलियों में
गन्ने का ठंडा मीठा रस तब बिकता
खट्टा नींबू मौसमी शर्बत कच्ची केरी
जलजीरा पुदीना और शर्बत - ए - खसखस
लगते जायके चटपटे छाछ के
ग्लास में घुलता ठंडा मीठा
सतरंगी पानी और सजती
गुलाबी केसरिया मीठी ठंडी लस्सी
रूह - आफजा का मिश्री घुला
रंगीला पानी , धान की डंडी पर फबता
रंग रंगीला ऊँचा बर्फ का ठंडा गोला
रस मलाई दूध खोवे मेवे पिस्ते से
भरीपूरी काजू नारियल की मस्त
दुधिया बादाम कुल्फी संग
नारंगी बर्फ का टुकड़ा और
रंगीनी शर्बतों की फर्माइश
फलों का रंगीला रुप और
आमरस भरी कटोरी कि वाह ! चुस्कियाँ
घड़े का ताजातरीन ठंडा
सौंधा सा प्यास बुझाता पानी ।
गर्मियों का मौसम तब और खिलता
जब गले में उतरता ठंडा - ठंडा
मौसमी शर्बत .... गट...गट...गट...!
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
आप सभी सुधी पाठकों के सुझावों का हार्दिक स्वागत है ।