सेवाभाव पथ लक्ष्य यहीं

वक्त के साथ बदलता अदब

हर साँचे में ढलना 

कदम से कदम मिलाकर चलना

भीड़ की मक्खी बन जाना आसान है ,

पर खुद को खुद में रहकर तराशना थोड़ा  

मुश्किल है ,

अपनी गलतियों को समझना और सुधारना 

सुधार की अपेक्षा तो हम सदैव दूसरों से ही रखते है

पहले सच से सामना होता है

दो - चार बातें 

अपने को आईना मानकर कहे सके गर 

ईमानदारी के साथ तो हो मुकम्मल 

चलो पत्थरीली चट्टानों पर या पुष्पित मृदुल शिरीष समराहों पर 

पथ पर जाते - जाते क्या और के लिए 

सोचा कभी समर्पण सेवा का ,

यूँही चलना तो निरर्थक है 

गति में प्रगति की भी सूझ हो 

सोचो समझो समस्या है यदि कही

समाधान भी छिपा है गह्वर में वहीं कही न कही

उलझी गाँठों को तोड़ोना धीरज धरो

मन के पक्के रिश्ते अनमोल 

मत आँकों धन - पूँजी से इनका मोल

मन से मन का नाता जोड़ो जो - जो मिला 

तुम्हे उपहार प्रेरणा सीख सदैव यहीं 

सेवाभाव पथ लक्ष्य यहीं …।


टिप्पणियाँ

  1. बहुत खूब ... खुद को तराशना होता है पर ...

    जवाब देंहटाएं
  2. भीड़ की मक्खी बन जाना आसान है ,
    पर खुद को खुद में रहकर तराशना थोड़ा
    मुश्किल है ,
    सार्थक सोच.., चिंतन परक सृजन । बहुत सुंदर सृजन प्रिया जी !

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

आप सभी सुधी पाठक जनों के सुझावों / प्रतिक्रियों का हार्दिक स्वागत व अभिनंदन है ।

Popular posts

अजन्ता - भगवतशरण उपाध्याय रचित निबन्ध

विश्रांत हो जाती

दीप - भाव

स्नेह ममता का

लोक संस्कृति और लोकरंग

पतझड़ की पाती

पतंगें

हँसो हँसो खूब हँसो लाॅफिंग बुध्दा