इतनी शक्ति हमें देना दाता
इतनी शक्ति हमें देना दाता ,
मन का विश्वास कमजोर होना ।
हम चले नेक रस्ते पर हमसे ,
भूलकर भी कोई भूल होना ।
इतनी शक्ति हमें देना दाता ,
मन का विश्वास कमजोर होना ।
हम चले नेक रस्ते पर हमसे ,
भूलकर भी कोई भूल होना ।
दूर हो अज्ञान के अंधेरे ,
तू हमें ज्ञान की रोशनी दे ।
हर बुराई से बचकर रहे हम ,
जितनी भी दे भली ज़िंदगी दे ।
बैर होना किसी का किसी से ,
भावना मन में बदले की होना ।
इतनी शक्ति हमें देना दाता ,
मन का विश्वास कमजोर होना ।
हम चले नेक रस्ते पर हमसे ,
भूलकर भी कोई भूल होना ।
हर तरफ ज़ुर्म है बेबसी है ,
सहमा सहमा - सा हर आदमी है ।
पाप का बोझ बढ़ता ही जाए ,
जाने कैसे ये धरती थमीं है ।
बोझ ममता से तू ये उठा ले ,
तेरी रचना का ये अंत होना ।
इतनी शक्ति हमें देना दाता ,
मन का विश्वास कमजोर होना ।
हम चले नेक रस्ते पर हमसे ,
भूलकर भी कोई भूल होना ।
हम ना सोचे हमें क्या मिले है ?
हम ये सोचे किया क्या है ? अर्पण
फूल खुशियों के बाँटे सभी को ,
सबका जीवन ही बन जाए मधुबन ।
अपनी करुणा का रस तू बहा के ,
कर दे पावन हर एक मन का कोना ।
इतनी शक्ति हमें देना दाता ,
मन का विश्वास कमजोर होना ।
हम चले नेक रस्ते पर हमसे ,
भूलकर भी कोई भूल होना ।
ईश्वर हम सबको हर बुराई से बचाकर रखे । हमें मुश्किलों में साहस बनाए रखने की शक्ति प्रदान करे ।
जवाब देंहटाएं