हमको मन की शक्ति देना
हमको मन की शक्ति देना
मन विजय करें ,
दूसरों की जय से पहले खुद को जय करें ।
भेदभाव अपने मन से साफ कर सके ,
दोस्तों से भूल होतो माफ कर सके ,
झूठ से बचे रहे कि सच का दम भरे ,
दूसरों की जय से पहले खुद को जय करें ।
हमको मन की शक्ति देना मन विजय करें ।
मुश्किलें पड़े तो हम पे इतना कर्म कर ,
साथ दे तो धर्म का चलें तो धर्म पर ।
खुद पे हौंसला रहें बदी से न डरे ।
दूसरों की जय से पहले खुद को जय करें ।
हमको मन की शक्ति देना मन विजय करें ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
आप सभी सुधी पाठकों के सुझावों का हार्दिक स्वागत है ।