सुविचार
● एक समय में एक काम करो , और ऐसा करते समय अपनी पूरी आत्मा उस काम में डाल दो ।
● ब्रह्माण्ड की सारी शक्तियाँ पहले से हमारी है । वो हम हीं है , जो अपनी आँखों पर हाथ रख लेते है और फिर रोते है कि कितना अंधकार है।
● जब तक आप खुद पर विश्वास नहीं करते , तब तक आप भगवान पर विश्वास नहीं कर सकते ।
● जो अग्नि हमें गर्मी देती है , वह हमें नष्ट भी कर सकती है , यह अग्नि का कोई दोष नहीं है ।
● चिंता नहीं , चिंतन करो ।
● शिक्षा कभी व्यर्थ नहीं होती है ।
● जब तक जीना तब तक सीखना - अनुभव ही जीवन में सर्वश्रेष्ठ शिक्षक है ।
● अच्छे लोगों में एक खास बात होती है , वे बुरे वक्त में भी अच्छे होते है ।
● समय बड़ा मूल्यवान है , जो करता है इसका मूल्य , जीवन में बढ़ता है उसका मूल्य ।
● लालच बुरी बला है , और इससे बचना एक कला है ।
● रिश्ते और विश्वास कभी मत तोड़े , क्योंकि इन्हें बनाने में सालों लग जाते है ।
● खुशियाँ बाँटने से बढ़ती है खुशी ।
● अपने आज में जीये और उसे बेहतर बनाए भविष्य अपने आप बेहतर हो जायेगा ।
● कल कभी नहीं आता , जो करना है उसे अभी कर डाले ।
● संतोष और संयम जीवन को सुंदर बनाते है ।
● दौड़ना व्यर्थ है , सही बात तो समय पर चल पड़ना है ।
● कमजोर और असह्य लोगों को व्यर्थ सताना नहीं चाहिए , क्योंकि एक चींटी भी हाथी की नाक में दम कर सकती है ।
● झूठ से बचने का प्रयास करे , क्योंकि एक झूठ को छिपाने के लिए सौ झूठ अलग से बोलने पड़ते है ।
● कठोर वाणी रिश्ते तोड़ सकती है , जबकि मधुर वाणी रिश्ते बना सकती है ।
● वाणी का सदुपयोग इसी में है कि वह किसी के हृदय को आहत न करे ।
● घमंड औंधे मुँह गिराकर हमारी फजीहत करवा सकता है , वहीं उदारता हमें ऊँचा उठाती है ।
● अपनी तुलना दूसरों से करने के बजाये , स्वयं से करना सीखे ।
● मोबाइल और सोशल मीडिया की दुनिया में अपनी असली दुनिया को मत खोये ।
● जीवन एक यात्रा है , कोई मंजिल नहीं ।
● कभी - कभी जीतना उतना महत्व नहीं रखता है , जितना की हार जाना ।
● असफलताओं के बीच ही सफलता जन्म लेती है ।
● दूसरों के चहेरों पर हँसी लाना दूसरों को दुःख देने से ज्यादा अच्छा है ।
● ईर्ष्या से उत्पन्न अग्नि की जलन में दूसरे नहीं हम खुद जलते है ।
● जीवन में एक - एक क्षण महत्वपूर्ण है , क्योंकि बीते हुए ये क्षण फिर लौटकर नहीं आते ।
● स्वस्थ रहो , मस्त रहो , खुश रहो और हँसते रहो।
● निरंतर प्रयास हमें अपने लक्ष्य तक पहुँचने में मददगार होता है ।
● अच्छे मित्र की पहचान बुरे वक्त में ही होती है । जो जरुरत पड़ने पर काम आये वहीं सच्चा मित्र है ।
● किस्मत का लिखा बदलने वाली कलम का नाम है - मेहनत । मेहनत ही सफलता की कुँजी है ।
● जो कुछ करने की चाह रखते है , उनके लिए राह भी अपने-आप बन जाती है ।
● दूसरों के जैसा बनने से अच्छा है कि आप - अपने से बेहतर बने ।
● दिन-रात की तरह सुःख - दुःख भी आता - जाता रहता है ।
● आपसे कभी गलती न हो यह संभव नहीं है । आप इंसान है भगवान नहीं ।
● सेवा परमोधर्म ।
● कल्पना कर लेने मात्र से कुछ नहीं होता , उसे हकीकत की जमीन से भी जोड़ना होता है ।
● दौलत का घमंड इंसान को इंसान से दूर कर देता है ।
● धन की पहली अवस्था उपभोग और दूसरी अवस्था दान है । जो लोग अपने धन का न तो उपभोग करते है और न तो दान ही करते है , उनके धन की तीसरी अवस्था नाश हो जाता है ।
● माया अंत की विघा कंठ की ।
● विघा वह धन है , जिसे जितना ही व्यय करते है उतना ही वह बढ़ता जाता है ।
● जिस किसी से भी हमें कुछ अच्छा सीखना को मिलता है , वहीं गुरु है ।
● झूठे और गलत काम का डर हमेशा बना रहता है , और सच्चा ईमानदार व्यक्ति हमेशा निर्भय रहता है । साँच को आँच नहीं ।
● बाह्य रंग रुप का आकर्षण तो क्षणिक और नश्वर होता है , असली सुंदरता की पहचान तो हमेशा मन से ही होती है ।
● प्राॅब्लम तो है सबके साथ , बस नजरिए की है बात ।
● इंसान की पहचान उसके नाम से नहीं काम से होती है।
● जिंदगी लेने वाले से ज्यादा बड़ा जिंदगी देने वाला होता है ।
● जो काम एक तलवार कभी नहीं कर सकती है , वो काम एक छोटी सी सुई कर देती है ।
● ज्ञान और प्रेम की कोई सीमा नहीं है ।
● अंधकार का नाश करने के लिए रोशनी की एक छोटी सी किरण ही पर्याप्त है ।
● प्रकृति की गति को अपनाए , उसका रहस्य धैर्य है ।
● सदैव सत्कर्म करे , क्योंकि कर्मों का परिणाम देर से ही सही फलीभूत अवश्य होता है ।
● अपने लिए तो हर कोई जीता , लेकिन जो दूसरों के लिए जीते है । उनके जीना ही वास्तव में जीना है ।
● जो सीढ़ियाँ नीचे से ऊपर जाती है , वहीं सीढ़ियाँ ऊपर से नीचे भी आती है ।
● मन खुश तो तन खुश ।
● आलस्य , क्रोध , कटुता और ईर्ष्या जैसे र्दुर्गुण मनुष्य के मन में रहने वाले सबसे बड़े शत्रु है और प्रेम , करुणा , दया , त्याग और स्फूर्ति सबसे बड़े मित्र है ।
● संघर्ष की अग्नि में तपकर हीं इंसानी सोना चमकता है ।
● असफलता बेहतर बनने की शिक्षा है ।
● जहाँ शारीरिक बल काम नहीं करता , वहाँ विघा काम कर जाती है ।
● जिज्ञासा नवीन विचारों की जननी है ।
● बाजार की मक्खियाँ तो भिनभिनाया हीं करेंगी । समझदार व्यक्ति इन की तरफ ध्यान नहीं देते ।
● प्रयोग रचनात्मक वृत्ति का दूसरा नाम है ।
● भगवान उसी की मदद करते है जो स्वयं अपनी मदद करते है ।
● टीम का मतलब है - आपसी समझ सबका साथ और सबका सहयोग ।
● एकता में शक्ति होती है जो काम हम अकेले नहीं कर सकते । वो साथ मिलकर आसानी से कर सकते है ।
● सफलता का कोई बना - बनाया रास्ता नहीं होता । उसके लिए रास्ता हमें स्वयं बनाना पड़ाता है ।
● भोजन की अहमियत हमें तभी मालूम होती है , जब हम भूखे होते है ।
● आज जो काम पूरा नहीं हो सका , वो कल अवश्य पूरा हो जायेगा । निराश होकर बैठने व्यर्थ है।
● प्रतिभा की चमक भी अभ्यास के अभाव में फीकी होने लगती है ।
● कीचड़ में कमल खिलता है और कोयले की खान में हीं हीरा मिलता है।
● जल जीवन है । जल बचाओ , कल बचाओ ।
● सफलता कोई एक रात की कहानी नहीं है , उसके लिए जिंदगी की हरेक रात और हरेक दिन न्यौछावर करना पड़ता है ।
● आप भले तो जग भला । आप दूसरों के साथ जैसा व्यवहार करेंगे , दूसरे भी आपके साथ उसी व्यवहार से पेश आयेंगे ।
● कीचड़ को देखकर मुहँ बिचकाने से कीचड़ साफ नहीं होता , उसको साफ करने लिए हाथ कीचड़ में डालने ही पड़ता है ।
● बदलाव प्रकृति का नियम है ।
● दूसरों की कमियाँ देखना तो आसान है , मुश्किल तो हमेशा अपने भीतर की कमियाँ देखने में आती है ।
● कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती और लहरों से डरकर कभी नौका पार नहीं होती ।
● जमाने का काम है किसी भी चीज को देखकर तमाम तरह की बातें बनाना , और हमारा काम है - अपने काम में मन लगाना ।
● मनुष्य रुपी हीरा मेहनत से निखरता है ।
● जब कुछ नहीं था तो खुदा था , जब कुछ नहीं रहेगा , तो भी खुदा रहेगा ।
● जमाने में कुछ तो अच्छा रहने दिया जाए । बच्चों को बच्चा रहने दिया जाए ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
आप सभी सुधी पाठकों के सुझावों का हार्दिक स्वागत है ।