एक स्त्री एक पुरुष
एक स्त्री माँ है , एक पुरुष पिता है ,
एक स्त्री बहू है , एक पुरुष दामाद है ,
एक स्त्री बुआ है , एक पुरुष फूफा है ,
एक स्त्री भाभी है , एक पुरुष भैया है ,
एक स्त्री मामी है , एक पुरुष मामा है ,
एक स्त्री मौसी है , एक पुरुष मौसा है ,
एक स्त्री चाची है , एक पुरुष चाचा है ,
एक स्त्री ताई है , एक पुरुष ताऊ है ,
एक स्त्री दादी है , एक पुरुष दादा है ,
एक स्त्री नानी है , एक पुरुष नाना है ,
एक किसी की बेटी है , एक किसी का बेटा है ,
ये स्त्री एक है ,
ये पुरुष एक है ,
दोनों समान है , दोनों बराबर है ,
दोनों प्रतिद्वंदी नहीं , पूरक है ,
एक श्रध्दा है , एक मनु है ,
एक शक्ति है , एक शिव है ,
एक नारायणी है , एक नरायण है ,
जीवन गाड़ी के दो बराबर पहिये है ,
नौका की ये दो सहायक पतवारे है ,
भेदभाव का त्याग करे ,
अपनी संकीर्ण दृष्टि को थोड़ा विस्तार दे ,
स्त्री का भी समाज में बराबर स्थान है ,
पुरुष का भी समाज में बराबर स्थान है ,
पापाचारों को बंद करे ...।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
आप सभी सुधी पाठक जनों के सुझावों / प्रतिक्रियों का हार्दिक स्वागत व अभिनंदन है ।