चुपचाप बहती है एक नदी
जहाँ मौन के स्वर टूटते हो
वहाँ एक नदी बहती है
अंतर्धारा गंगा पवित्र सी
चट्टानों की चोट , पाँवों के छालों को सहती सी
स्मृतियों का आवाह्न - आवाह्न
सुख चाह दुख दर्द भागी जीवन स्पंदन
कठोर नारियल और मीठा जल ,
अग्नि ऊष्म शुचि संपन्न
पल - पल प्रतिपल अनवरत
अबाधित वेगधारा , कभी - कभी
सुप्त खोयी भावों में करती प्रार्थना अंतर्नादों से
संदेश ईश का कर्म जग का अपरिहार्य सतत
स्वतंत्र , स्वतंत्र अवश्य स्वतंत्र तू भ्रमजाल तोड़ तू
वीणा सितार से खोये हुए सुर फिर साध
विश्व को देता चल अपनी निस्वार्थ सेवाभक्ति
जैसे चुपचाप बहती है एक नदी
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
आप सभी सुधी पाठक जनों के सुझावों / प्रतिक्रियों का हार्दिक स्वागत व अभिनंदन है ।