झरोखा
झरोखा जीवन का यादों का बातों का
बीते वक्त के तरानों का
आँखें मूँदें इस वक्त को भूल
किसी और ही समय की दुनिया में जाने का
नीम - चमेली की हौंली - हौंली - सी महक
वो गेरू - गोबर से लिपा मिट्टी का कच्चा आँगन
दीयों की अवली से सजा
पकड़िया के छोटे कुन्द दाने
नीम की कैसेली निंबौरी और
फूलों का मधुर पराग
नारंगी का खट्टा - मीट्टा स्वाद
सुख - दुख का अपना राग
गाये खग कलरव की मीठी बोली
नदियों की रुनझुन और खेतों में बजती
बैलों की घण्टी
गोधूलि की अल्हड़ बेला
लौटती फिर अपने बसेरे
पक्षी को पुकारता उसका नीड़ और
बंसी बजती दूर सलोने की
ढोल के थापे पड़ते फिर दूर किसी घर में
शाम की संध्या दीप जलाये
डूबता लाल अरुण अब अपनी लाली छुपाये
दिन की ऊर्जा का जाना
रात की अलसायी आँखों का आना
पलकों तले बीते - आते कल के सपने सजे
आज - कल की बातें
दिन - रात का आना - जाना
झरोखा जीवन का यादों का बातों का
बीते वक्त के तरानों का
आँखें मूँदें किसी और ही समय की दुनिया में
जाने का ।
also read -
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
आप सभी सुधी पाठक जनों के सुझावों / प्रतिक्रियों का हार्दिक स्वागत व अभिनंदन है ।