ज्ञान की देवी तू हम सबको प्यार दे
जीवन को आधार दे , जीवन को सँवार दे ।
निस्सार को सार दे , निराकार को तू साकार करे ।
समता का तू संवाद दे , भेदभाव के बंधन को तू तार दे।
कटुता को तू मधुरता की पाग दे ।
वाद - वाद प्रतिवाद को तू , समन्वय का साथ दे ।
हिंसा को तू अहिंसा का पाठ दे ।
वैरागी को तू राग दे ,
राग को तू वैराग दे ।
भौतिकता को तू , संस्कृति की पहचान दे ।
प्रेम की निर्मल ज्ञानगंगा का , तू आह्लाद दे ।
जीवन को आधार दे , जीवन को सँवार दे ।
ज्ञान की देवी तू हम सबको प्यार दे ।
ज्ञान की देवी तू हम सबको प्यार दे ।
ये भी अवश्य पढ़े -
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
आप सभी सुधी पाठकों के सुझावों का हार्दिक स्वागत है ।